गिरफ्तार घुसपैठियों के और भी साथी छुपे हैं प्रदेश में
रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (Chhattisgarh Anti Terrorist Squad)ने मुंबई से तीन बांग्लादेशी संदिग्ध घुसपैठियों को गिरफ्तार (Three Bangladeshi suspected infiltrators arrested)किया है। इन तीनों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई है। एटीएस ने तीनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, और इस दौरान पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। मंगलवार को इन संदिग्धों से सेंट्रल एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो की ऑपरेशन विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की।आईबी के हेडक्वार्टर से आई 2 सदस्यीय टीम ने टिकरापारा थाने में करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। गिरफ्तार तीनों भाइयों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे जियारत (धार्मिक यात्रा) के लिए इराक जा रहे थे, लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि उनका असली मकसद इराक में स्थायी रूप से बसना था। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस और आईबी को जानकारी मिली है कि प्रदेश में इनके और भी साथी मौजूद हैं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।एटीएस और आईबी के अधिकारियों ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि क्या ये तीनों संदिग्ध किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस को शक है कि कबाड़ी का काम सिर्फ एक बहाना हो सकता है और इनके इरादे कुछ और हो सकते हैं। इन तीनों को छत्तीसगढ़ में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कबाड़ी की तलाश में जुटी है, जिसने इनकी नागरिकता साबित करने के लिए नकली कागजात तैयार किए थे।
यहां भी पढ़ें: राम मंदिर के मुख्य पुजारी के निधन पर साय ने शोक जताया