‘गले में तार’ फंसाकर ‘अफसर’ पर हमला, जानें, वाक्या

(Bilaspur) कहते कभी-कभी अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए अफसरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

  • Written By:
  • Updated On - January 24, 2023 / 06:43 PM IST

छत्तीसगढ़। (Bilaspur) कहते कभी-कभी अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए अफसरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही वाक्या बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक युवक उस समय उग्र हो गया, जब कब्जा हटाने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे। इसी दौरान अतिक्रमण शाखा प्रभारी का बिजली तार से युवक ने गला दबा दिया। उसकी हरकतों को देखकर फौरन कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर अलग किया।

फिर युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को दबोच कर मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, शहर में सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी। तभी दो युवकों ने विवाद करते हुए जमकर हंगामा मचाया। मामला क्षेत्र का है।

युवक के अचानक हमले से सभी सहम उठे

नगर निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा खुद खड़े होकर अपनी टीम के साथ अतिक्रमण तोड़वा रहे थे। यहां बने अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई जा रही थी। तभी अचानक गोल्डी गुप्ता नाक के युवक पीछे से आया और बिजली तार लेकर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया।

युवक उनका गला दबाने की कोशिश कर रहा। उसकी हरकतों को देखकर नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। फिर हमलावर युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच दूसरा युवक भावेश गुप्ता भी पहुंच गया। उसने भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस इन दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।