‘गुलाब कमरो’ का सरोज पांडेय पर वार, ‘वाह! मैडम आप नाचो अच्छा’!

विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) ने BJP की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - February 23, 2023 / 05:59 PM IST

छत्तीसगढ़। विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) ने BJP की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने एक वीडियो बनाकर भी मीडियाकर्मियों के साथ शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय (Saroj Pandey) जैसी सीनियर लीडर द्वारा नेताओं और अफसरों के लिए मदारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब तत्कालीन बीजेपी सरकार में सरोज पांडेय पूर्व सीएम और मंत्रियों का हाथ पकड़कर नाच रही थीं, तब वे लोग मदारी नहीं थे क्या।

बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पर विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा था कि यहां विधायक के साथ-साथ प्रशासन भी नाचता है, यहां मदारियों का पूरा मजमा लगा है, जनता का काम कब करोगे? अब भरतपुर सोनहत विधायक ने सरोज पांडेय के इस बयान पर एक फेसबुक पोस्ट भी किया है।

गुलाब कमरो ने फेसबुक पोस्ट किया कि ”वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा… भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का काम किया है।

भाजपा शासन काल के दौरान दुर्ग स्टेडियम में महिलाओं की ओर से आयोजित सुआ नृत्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, धमरलाल कौशिक समेत अन्य मंत्री पहुंचे थे, जिसमें सरोज पांडेय ने सुआ नृत्य में तत्कालीन सीएम के साथ कमर मटकाया था, तो क्या दुर्ग स्टेडियम में मदारी नहीं थे।

विधायक गुलाब कमरो ने सरोज पांडेय पर कटाक्ष कर बयान भी जारी किया

इसके बाद फेसबुक पर गुलाब कमरो ने आगे लिखा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। आदिवासी क्षेत्र में परंपरा, संस्कृति व कला का आज भी महत्व है, जिसे सम्मान के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है।

हम आदिवासी अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करते हैं, जो हमने किया। गुलाब कमरो ने फेसबुक पोस्ट के नीचे सरोज पांडेय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और पूर्व मंत्रियों की नाचते हुए फोटो भी डाली।