भ्रष्टाचार से बचें, ठेकेदारों से दूरी बनाएं: मैनपाट ट्रेनिंग शिविर में नड्डा की दो-टूक नसीहत
By : dineshakula, Last Updated : July 8, 2025 | 9:55 am
By : dineshakula, Last Updated : July 8, 2025 | 9:55 am
रायपुर। मैनपाट में आयोजित भाजपा के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि वे ठेकेदारों और अन्य बाहरी प्रभावों के चंगुल में फंसे, तो भविष्य में चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने साफ कहा, “भ्रष्टाचार से दूर रहें, ठेकेदारी से न जुड़ें, और बिना कारण मीडिया में बयानबाजी न करें। यह न समझें कि आप ही सबसे प्रमुख हैं।”
नड्डा ने सत्ता और संगठन के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और पार्टी नेताओं से कहा कि वे जमीनी स्तर पर संगठन के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों और केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया।
नड्डा ने सांसदों और विधायकों को भविष्य की कार्ययोजनाओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का मिशन केवल सत्ता में रहना नहीं, बल्कि सेवा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाना है।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण वर्ग में बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यात्मक जवाब देने पर भी चर्चा हुई।
शिविर में राज्य के सभी 10 सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री और 52 विधायक शामिल हुए। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा इसमें शामिल नहीं हुए। शिविर के दौरान प्रतिभागियों के मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहे ताकि प्रशिक्षण में एकाग्रता बनी रहे।
आज सरगुजा, छत्तीसगढ़ में @BJP4CGState द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग’ के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ कर उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।
जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं में संगठन बोध और जनसेवा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता… pic.twitter.com/aEjkjw8SMu
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 7, 2025