छत्तीसगढ़/रायपुर। प्रदेश में आयुष योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके प्रति लोगों में इलाज कराने के लिए रूचि भी बढ़ी है। एक समय था, जब लोग सिर्फ इलोपैथी की तरफ ही ज्यादा ध्यान देते थे। लेकिन प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ अब लोग लेने लगे हैं। इसमें शहरी ही नहीं ग्रामीण अंचल के लोग आयुष में बीमारियों का इलाज करने के प्रति रूचि रखते हैं। यही कारण भी है कि सरकारी आयुष अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती दिख रही है। नतीजा इधर बीच जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर रोज एक लाख से अधिक सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में खुद का इलाज करा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ आयुष विभाग की जारी में रिपोर्ट में योजना का ये है हाल
छत्तीसगढ़ में आयुष (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी) की ओर से को लगने वाले विशेष ओपीडी में प्रदेश भर में अब तक 1 लाख 98 हजार 598 बुजुर्गों का निःशुल्क इलाज किया गया है। राज्य के सभी शासकीय होम्योपैथी औषधालय, यूनानी औषधालय, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुष विंग, स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर, स्पेशियालिटी क्लीनिक तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित सह-स्थापित आयुष केन्द्रों और महाविद्यालय चिकित्सालयों में विशेष ओपीडी का संचालन किया जाता है जहां वृद्धावस्था से संबंधित विकारों व व्याधियों के साथ ही विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक रोगों का आयुष के माध्यम से उपचार किया जाता है। इन ओपीडी में सभी तरह की चिकित्सा जांच और इलाज नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।