बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ मेंं करेंगे पदयात्रा

By : madhukar dubey, Last Updated : January 24, 2025 | 6:57 pm

रायपुर। देशभर में धर्मांतरण रोकने (stop religious conversion across the country)के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे। इसका ऐलान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया. निजी कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे पंडित शास्त्री(Pandit Shastri reached Raipur) ने एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, धर्मांतरण देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। इसका प्रमुख कारण अशिक्षा है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, विदेशी फंडिंग से देश में धर्मान्तरण हो रहा है. धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उनका देश निकाला करवाएंगे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए छग के बस्तर से पदयात्रा करेंगे।

पंडित शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करूंगा. विश्व की सेकेंड लार्जेस्ट चर्च छग के जशपुर में है। जशपुर और बस्तर से पदयात्रा निकालकर हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे।

यह भी पढ़े:  नवाब पटौदी की 7 हजार करोड़ की संपत्ति छग सरकार को मिलेगी ?, जानिए इसकी बड़ी वजह