बलौदाबाजार : लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी देने पर पहचान रखी जाएगी गाेपनीय

बलौदाबाजार भाटापारा (Balodabazar Bhatapara) जिला प्रशासन ने सभी जिले वासियों से अवैधानिक,गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की

  • Written By:
  • Updated On - June 18, 2024 / 01:21 PM IST

  • अवैधानिक,गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी देने बलौदाबाजार प्रशासन ने जिलेवासियों से की अपील

  • जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी

रायपुर,18 जून 2024/ बलौदाबाजार भाटापारा (Balodabazar Bhatapara) जिला प्रशासन ने सभी जिले वासियों से अवैधानिक,गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी कंट्रोल रूम में देने की अपील की है। अपील में कहा गया है कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या नगर पालिका क्षेत्र (Municipal area) में कोई भी समूह या संगठन अवैधानिक, गैरकानूनी या लोक शांति को भंग करने की दृष्टि से कोई रणनीति बना रहा हो या बैठक कर रहा हो तो उसकी जानकारी तत्काल जिला कंट्रोल रूम नंबर 94791-90629 में देवें।

  • ताकि उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई की जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि आइए हम सब एक आदर्श नागरिक होने का परिचय देवे और अपने जिले को शांति,सद्भाव, सामाजिक समरसता और विकास की एक मिसाल बनाएं।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए गंभीर का साक्षात्कार लेगा

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने वायनाड को धोखा दिया, इसे अपने परिवार की संपत्ति बनाना चाहते हैं : भाजपा