बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान बिलासपुर में भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में हुई घटना भाजपा का प्रायोजित आंदोलन था और इसके पीछे भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी का हाथ है। उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी पत्रकारों के साथ बांटी।
बगेल ने अपने बयान में कहा कि भाजपा ने जातिगत समीकरण को साधने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, जबकि वहीं अमर अग्रवाल, धर्म लाल कौशिक को साइडलाइन किया गया है। उन्होंने इसे मोदी-शाह के पिछले 10 साल के कार्यकाल में सबसे बड़े अवमानना के रूप में बताया।