Naxals Action: नक्सलियों की बर्बरता: सरेंडर कर चुके नक्सली नेता के 3 परिजनों की हत्या, 12 ग्रामीणों को बंधक बनाया
By : dineshakula, Last Updated : June 17, 2025 | 9:08 pm

बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले (Bijapur district) में नक्सलियों की हैवानियत एक बार फिर सामने आई है। सरेंडर कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के तीन रिश्तेदारों की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उन्होंने सात अन्य ग्रामीणों की पिटाई कर दी और 12 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम वेल्ला नामक नक्सली कमांडर ने दिया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर सुरक्षा बल रवाना कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में भी लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में कई मुठभेड़ों में बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली सुधाकर उर्फ गौतम और 10 करोड़ के इनामी माओवादी महासचिव बसवराजू जैसे टॉप कमांडर शामिल हैं।
सरकार की पुनर्वास नीति का असर
राज्य सरकार भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए लगातार काम कर रही है। ‘नियद नेल्लानार योजना’ और नई पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, शिक्षा और पुनर्वास की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके चलते बीते दिनों में कई माओवादियों ने मुख्यधारा में लौटने का रास्ता चुना है।