संसद में ‘बस्तर’ की बेटी ‘गरजी’!, भूपेश ने की प्रशंसा, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 16, 2023 | 7:48 pm

छत्तीसगढ़। ये सच है कि आज के छत्तीसगढ़ के सूदूर नक्सल इलाकों में हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवा लिया है। बस्तर संभाग के सुकमा जिले की बेटी नंदनी यादव (Nandani Yadav) संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर बोल रही थी। उसके आत्मविश्वास और शैली से पूरा देश सम्मोहित हो उठा। वहीं नंदनी की प्रतिभा से आगे सभी नतमस्त हो उठे। ऐसे में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बेटी नंदनी का भाषण सुना तो वे भी गर्व से भर उठे।

अपनी भावनाओं को उन्होंने ट्विटर पर व्यक्त किया। लिखा, देखिए आत्मविश्वास से भरे छत्तीसगढ़ की यह झलक…। बस्तर अंचल के सुदूर @SukmaDistकी इस बच्ची का आत्मविश्वास आपको भी गर्व से भर देगा, यह नवा छत्तीसगढ़ है और हमारे छत्तीसगढ़ की बेटियां निरंतर आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने नंदिनी यादव को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां छत्तीसगढ़ महतारी के यश में निरंतर वृद्धि करती रहें।