Bypolls: पंजा और कमल की लड़ाई में सिकंदर कौन?, मंडावी ने की वोटिंग पर ब्रह्मनंद को पुलिस का डर

कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी मंडावी ने बूथ पर वोट डालीं। बीजेपी (BJP) के नेताम को आशंका है कहीं गैंगरेप के मामले में पुलिस गिरफ्तार न कर ले।

  • Written By:
  • Updated On - December 5, 2022 / 02:09 PM IST

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव (Bypolls) के जंग के नतीजे आज ईवीएम में कैद हो जाएंगे। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। अपराह्न 3 बजे तक मतदान डाले जाएंगे। ग्रामीण अंचलों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग किया जा रहा है। कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बूथ पर वोट डालीं। लेकिन बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के वोट डालने की खबर नहीं मिली है। आशंका है कहीं गैंगरेप के मामले में पुलिस गिरफ्तार न कर ले। बहरहाल, देखने वाली बात है की बीजेपी प्रत्याशी वोट देते हैं की नहीं।
बता दें, झारखंड की पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए आज भी सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार बिना वर्दी झारखंड और स्थानीय पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद अपने बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे थे।

ये भी समीकरण बनता दिखा रहा

इधर, आदिवासी सर्व समाज के भी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। क्योंकि इन्होंने आदिवासियों के रिजर्वेशन में कटौती को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को वोट नहीं देने का फैसला किया था, इसके बदले उन्होंने हर अपने समाज के लोगों को एकजुट रखने के लिए हर ग्राम सभा से प्रत्याशी उतार दिया था। वैसे अब भूपेश सरकार ने रिजर्वेशन बिल पास कर उनकी मांगों को मान लिया है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक आदिवासी गुस्से में हैं। इतना जरूर है की इसका फर्क अब कांग्रेस पर पड़ेगा। अगर आदिवासी वोट कांग्रेस और बीजेपी को नहीं गया तो। जाहिर तौर पर हार जीत का अंतर बेहद कम होने की संभावना है। ये साफ है की कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से आगे हो सकती हैं।

इस कारण ब्रह्मानंद पीछे रह सकते हैं

कारण की जब से बीजेपी प्रत्याशी के गैनरेप की चर्चा लोगों के बीच में आई है तब से कुछ पिछड़े नजर आ रहे है। लेकिन कौन जीतेगा। यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा।

एक नजर चुनावी तैयारियों पर

यहां एक लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 95 हजार 266 पुरूष मतदाता, एक लाख 555 महिला और एक तृतीय लिंग मतदाता है।
कुल 256 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील एवं 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील हैं। राजनीतिक से संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 23 है। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान दल गठित किए गए हैं।

READ MORE: CM Bhupesh: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, जानें, ट्वीट कर भूपेश क्या बोले