रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी मिली है। यह चौथी बार है जब इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस बार यहां एक टी-20 और एक वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा। BCCI ने इस संबंध में वेन्यू को अंतिम रूप दे दिया है।
क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयास
BCCI के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। वे रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भारत दौरे पर रहेंगी।
रायपुर में होंगे दो बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच
वनडे मैच – 3 दिसंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेला जाएगा।
टी20 मैच – 23 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी स्टेडियम में आयोजित होगा।
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आएगा और इस दौरान तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा, जिनमें से एक मुकाबला रायपुर में होगा। इससे पहले भी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड और भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच सफलतापूर्वक हो चुके हैं।
रायपुर स्टेडियम: देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद – 1.10 लाख दर्शक
ईडन गार्डन्स, कोलकाता – 68,000 दर्शक
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर – 65,000 दर्शक क्षमता
रायपुर में क्रिकेट इतिहास
साल 2013 में IPL के दो मैच
2015 में फिर से IPL मुकाबले
2016 में रणजी ट्रॉफी के मैच
सैयद मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और इंडिया मास्टर्स लीग मैच भी आयोजित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर स्टेडियम
इस स्टेडियम का नाम छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाई थी।
रायपुर में भारत की शानदार जीत
21 जनवरी 2023 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।
न्यूजीलैंड 108 रन पर ऑलआउट
मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए
कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रन बनाते हुए अपना 48वां वनडे अर्धशतक पूरा किया