चरणदास हो या कोई व्यक्ति, सबको राजनीति में भाषाई मर्यादा रखनी चाहिए : टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित

  • Written By:
  • Updated On - April 26, 2024 / 11:23 PM IST

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Dev) ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर जवाब दिया। उन्होंने अपनी पार्टी के नेता चरण दास (Charan Das) को नसीहत देते हुए कहा कि सबको भाषाई मर्यादा रखनी चाहिए।

आईएएनएस से खास बातचीत में टीएस सिंह ने चरणदास महंत के पीएम मोदी के ‘सिर फोड़ने’ वाले बयान पर कहा कि हम सबको भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है, सभी पर यह लागू होना चाहिए। किसी पार्टी या व्यक्ति को इसमें छूट नहीं मिलनी चाहिए। जहां तक मैं चरण दास महंत को जानता हूं, वो मजाकिया किस्म के आदमी हैं। उन्होंने क्या-किस संदर्भ में कहा मैं जानता नहीं हूं। लेकिन, उन्होंने यह तो नहीं कहा होगा कि पीएम मोदी का सिर फोड़ दो। हर व्यक्ति को भाषा संयमित रखने की जरूरत है।”

  • बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चरणदास महंत ने कहा था कि हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है तो वह आपके सांसद खड़े हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में चरणदास महंत के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता चरणदास ने अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने कहा, ”मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।”

भाजपा के मेनिफेस्टो पर टीएस सिंह देव ने कहा कि एक कांग्रेस नेता के नाते नहीं, बल्कि, आम आदमी के नाते भी बहुत निराश हुआ हूं। भाजपा के घोषणा पत्र में नई बात कुछ भी नहीं दिखी। ये भाजपा का नहीं, ‘मोदी का मेनिफेस्टो’ हो गया। मोदी की गारंटी। जो पार्टी अपने आप को कहती है कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं, उसका अस्तित्व मिट गया। मैं कांग्रेसी होने के नाते नहीं कह रहा हूं। उस नाते तो मैं खुश हूं भाजपा एक व्यक्ति पर आ गई। अगर यह व्यक्ति नहीं रहा तो पार्टी खत्म। सोचिए देश में सारी पार्टियां एक साथ आ रही है उसका कारण क्या है। ये सारी चीज एक व्यक्ति के ईद-गिर्द समेटी जा रही है। ये बहुत बड़ा खतरनाक संकेत प्रजातंत्र के लिए होता है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में भी 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान! छत्तीसगढ़ में 73.55 प्रतिशत पड़ा वोट

यह भी पढ़ें :चुनावी जंग : कांग्रेस मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर चल रही है! छत्तीसगढ़ इस बार सभी 11 सीटें भाजपा को दे रही है-अमित शाह

यह भी पढ़ें :भूपेश सरकार ने PSC में सजाई थी मंडी और अब CBI जांच से मिलेगा युवाओं को न्याय-ओपी चौधरी

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर फैसला सुना दिया है अब कांग्रेस के पास हार के लिए कोई बहाना नहीं बचा है – अरुण साव