रायपुर: पंडरिया विधायक भावना बोहरा (Bhavna Bohra) को वर्ष 2024-25 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया है। बुधवार को विधानसभा परिसर के सेंट्रल हॉल में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भावना बोहरा ने वर्ष 2024-25 के बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र पंडरिया बल्कि प्रदेश से जुड़े मुद्दों को भी मजबूती से सदन में उठाया। महिला, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे विषयों पर उन्होंने लगातार सवाल किए और सरकार का पक्ष भी प्रभावशाली ढंग से रखा।
सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित सभी मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।
राज्यपाल रमेन डेका ने भावना बोहरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जनहित और संसदीय गरिमा के लिए प्रेरणादायक योगदान दिया है। यह गर्व की बात है कि पहली बार निर्वाचित होने के बावजूद उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कहा कि भावना बोहरा ने क्षेत्रीय मुद्दों को मजबूती से रखा और विधानसभा की कार्यवाही में निरंतर सक्रिय रहीं, जो सराहनीय है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह जनता के हित में कार्य करती रहें और विधानसभा में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति बनाए रखें।
सम्मान प्राप्त करने के बाद भावना बोहरा ने कहा कि यह सम्मान पंडरिया की जनता के आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने इसे क्षेत्र के नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा और जिम्मेदारी दोनों है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “Today, the Excellence Award Ceremony was held…Bhavna Bohra and Lakheshwar Baghel were honoured by the Governor as outstanding MLAs. This event was very dignified…Heartfelt congratulations to all.” pic.twitter.com/GCsyo4l7pI
— ANI (@ANI) July 16, 2025