रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन (Assembly) में उस वक्त एक अनोखा और हल्का-फुल्का माहौल बन गया, जब कार्यवाही के दौरान अचानक एक बिल्ली विधानसभा हॉल में घुस आई। यह घटना उस समय हुई, जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी विजन डॉक्यूमेंट पर अपना वक्तव्य दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार, बिल्ली सत्ता पक्ष की दीर्घा के ऊपर चढ़ गई और जोर-जोर से म्याऊं-म्याऊं करने लगी। अचानक आई इस आवाज से सदन का ध्यान भटक गया। शुरुआत में भाजपा के कुछ विधायकों को लगा कि यह किसी मोबाइल फोन की रिंगटोन है, जिस पर वे आपस में पूछते नजर आए कि किसकी रिंगटोन बज रही है।
लेकिन जब बिल्ली की आवाज दोबारा और तेज गूंजी, तब स्पीकर सहित सदन में मौजूद मंत्री, विधायक और अधिकारी उसकी ओर देखने लगे। वित्त मंत्री का वक्तव्य जारी रहा, लेकिन बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं की आवाज भी साथ-साथ सुनाई देती रही। इस दौरान सदन में हंसी का माहौल बन गया।
इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर कई मंत्री और विधायक मुस्कुराते और हंसते नजर आए। कुछ देर तक सदन की कार्यवाही और बिल्ली की आवाज साथ-साथ चलती रही, जिसने शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को यादगार बना दिया।