छत्तीसगढ़। विगत दिनों बस्तर जिले (Bastar district) के भेजरीपदर में घटित घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव (State President Arun Saw) ने एक 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित स्थानों का शीघ्र दौरा कर इस घटना से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।
भेजरीपदर में दो समुदाय के बीच शव दफनाने को लेकर बढ़े विवाद और गांव में हो रहे धर्मांतरण को लेकर भाजपा का डेलिगेशन भेजरीपदर गांव रवाना हुआ। भाजपा के 13 सदस्यों की टीम में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पुर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, राजाराम तोड़ेम, संजय पांडे, लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप, संतोष बाफना , महेश कश्यप ,शिव नारायण पांडे और सुधीर पांडे व तेजपाल शर्मा है शामिल, भेजरीपदर गांव में मूल धर्म के आदिवासियों से मुलाकात करेंगे।