भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम मैदान में आयोजित दिव्य हनुमंत कथा के दौरान कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का पत्रकारों को लेकर दिया गया बयान चर्चा में आ गया है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर किसी पत्रकार को सवाल पूछने की खुजली हो रही है तो वह सामने आकर सवाल पूछ सकता है। उनके इस बयान के बाद माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया।
धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान उस समय आया जब मीडिया द्वारा उनसे कार्यक्रम और हालिया विवादों को लेकर सवाल किए जा रहे थे। बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे मीडिया पर कटाक्ष बताया, जबकि समर्थकों का कहना है कि शास्त्री ने किसी को सवाल पूछने से नहीं रोका, बल्कि खुलकर सवाल करने की बात कही।
जिस कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री जी को लेने के लिए सरकारी चार्टर्ड प्लेन का दुरुपयोग कर भाजपा सरकार के मंत्री सतना लेने गए थे, वही आज छत्तीसगढ़ के सम्मानित पत्रकारों का अपमान कर रहे हैं।
पत्रकारों से कहा जा रहा है कि….. “जिस पत्रकार को खुजली हो वह प्रश्न कर सकता है।” pic.twitter.com/0UVzTa2v60
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 27, 2025
गौरतलब है कि भिलाई में दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान धार्मिक संदेशों के साथ-साथ शास्त्री के कुछ बयानों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा बनी हुई है।
कार्यक्रम में राज्य के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं। आयोजन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।