छत्तीसगढ़। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस पर राहुल गांधी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, संवैधानिक रूप से राष्ट्रपति सर्वोच्च पद की गरिमा है। ऐसे में राष्ट्रपति को ही नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मुद्दे को ट्विटर पर भी उठाया। लिखा, नए संसद भवन का उद्घाटन (inauguration of parliament house) राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!।
जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन करते हुए ट्विटर लिखा, बिल्कुल ठीक कहा है। भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है. यह जग जाहिर है. विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था. फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता नंद कुमार साय जी का अपमान किया। महामहिम आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक हैं वह देश की, देश के लिए यह गौरव का पल होगा। क्या प्रधानमंत्री जी ऐसा करने देंगे?।
यह भी पढ़ें : खड़गे बोले, सरकार ने राष्ट्रपति पद को किया सीमित
बिल्कुल ठीक कहा है.
भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है. यह जग जाहिर है. विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को हटाया था. फिर भाजपा के सर्वोच्च आदिवासी नेता श्री नंद कुमार साय जी का अपमान किया.
महामहिम आदिवासी वर्ग से आती हैं, प्रथम नागरिक… https://t.co/dTYvpwcOjx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 22, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा को गोमूत्र से शुद्धिकरण किया