‘भूपेश और कुमारी सैलजा’ ने दिए जीत के मंत्र!…जब MLA विकास के साथ ‘बाइक’ पर बैठकर CM ने बनाए थे बूथ
By : madhukar dubey, Last Updated : August 11, 2023 | 6:26 pm
रायपुर। आज कांग्रेस का रायपुर पश्चिम विधानसभा में संकल्प शिविर (Resolution camp in Raipur West Assembly) का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए। राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुए आयोजन में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने साल 2018 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए अपने चुनावी अनुभवों का जिक्र किया और इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय को दिए जीत के मंत्र को भी साझा किया।
2018 में अपने अध्यक्ष काल के दौरान विकास को दिए अनुभव को साझा किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि साल 2018 के चुनाव से पहले वे जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। उसे समय विकास उपाध्याय रायपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सीएम ने बताया कि संगठन की मूल बात पर उन्होंने विकास से सवाल किया और पूछा कि इससे पहले चुनाव लड़ चुके हो,संगठन के बड़े पदों पर रहे हो, क्या आपको वोटर लिस्ट पढ़ना आता है?
सीएम भूपेश ने बताया कि विकास उपाध्याय एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय पदाधिकारी के अलावा बहुत सारे प्रदेशों के भी प्रभारी रहे है और यूनिवर्सिटी की भी राजनीति की है और पढ़े लिखे व्यक्ति से ये पूछना की पढ़ना आता है? प्रदेश अध्यक्ष से ये सवाल सुनकर तेजतर्रार नेता विकास उपाध्याय ने जवाब दिया कि पढ़ना कैसे नहीं आएगा।
सीएम ने इसके बाद उन्होंने दूसरा सवाल दागा कि अनुभाग क्या होता है को जानते हो? एक बूथ में कितने अनुभाग होते हैं?
ये सवाल सुनकर विकास उपाध्याय खामोश हो गए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे भूपेश बघेल ने कहा कि जिस दिन अनुभाग पढ़ने आ जाएगा उस दिन चुनाव हारोगे नहीं जीतोगे। वहीं से वोटर लिस्ट मंगा कर भूपेश बघेल ने दिखाया कि एक बूथ में कितने अनुभाग होते हैं,जिसमें सभी बूथों में अनुभागों की संख्या अलग-अलग थी।
इसके बाद उसी दिन से विकास उपाध्याय के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर भूपेश बघेल ने अनुभाग और बूथ बनाएं। इस दौरान सीएम ने कहा कि पहले पार्टी की बैठकों के दौरान हॉल में भीड़ जुड़ जाती थी लेकिन जैसे ही बूथ, सेक्टर और जोन अध्यक्षों की बात होती थी तब कोई हाथ नहीं उठते थे। लेकिन आज जब कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने पूछा तब सबके हाथ उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 सालों में हुआ यह परिवर्तन आज दिखाई दे रहा है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैंने जो जिला अध्यक्षों को शिक्षा दी थी। उनमें सबसे बढ़िया जिलाध्यक्ष अगर कोई साबित हुआ तो वो विकास उपाध्याय है।
कुमारी सैलजा ने कहा चुनावी बिगुल बज चुका है
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनावी शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और यह मान लीजिए के चुनावी बिगुल बज चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मान-सम्मान मांगता है और हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया है, इसी मान-सम्मान की वजह से आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ इस देश और समाज से कभी कमजोर नहीं हो सकती।
सैलजा ने बताया कांग्रेस के पास पास 3 चीजें है
– नेतृत्व- राहुल गांधी, सोनिया गांधी ,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी हमारा नेतृत्व है।
– नीति – हमारे पास विचारधारा है कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा का कोई तोड़ नहीं।
– तीसरी ताकत कार्यकर्ता – कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तीसरी ताकत आप हैं। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की सेना है, सबको लेकर साथ चलते हैं और काम करते हैं।
बैज ने कहा 10 सालों के बाद कोई बीजेपी कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग के लिए काम किया हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में सरकार के काम को देखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हताश हो गए। बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है, जिससे आने वाले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आएगा। हमें हर बूथ तक जाना है और सरकार के काम को पहुंचाना है।
LIVE: संकल्प शिविर – रायपुर पश्चिम विधानसभा https://t.co/PLPbm2R46b
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 11, 2023
रायपुर पश्चिम विधानसभा से संकल्प शिविर की शुरुआत हो रही है। कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि इस बार भाजपा विधानसभा में दहाई के अंक के लिए भी तरस जाएगी। pic.twitter.com/XGSUMENJ96
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 11, 2023
यह भी पढ़ें : दौरे पर निकले MLA जुनेजा तो BJP पार्षद संग लोगों ने लगाए ‘वापस जाओ के नारे’! सोशल मिडिया पर VIDEO वायरल





