रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, झीरम घाटी की घटना से पूरा देश जानता है। इस नरसंहार में कांग्रेस के नेता शहीद हो हुए थे। एनआईए की जांच (NIA investigation) भारतीय जनता पार्टी बहुत ही हल्के फुल्के ढंग से सवाल कर रही है। जबकि इस घटना से पूरा देश दहल गया था। इस कारण से यूपीए की सरकार ने NIA का गठन किया गया था। एनआईए की जांच किया गया है, उस समय जो FIR किया गया था, उसमें रमन्ना और गणपति का नाम दर्ज था। उसकी संपत्ति कुर्क की गई थी। लेकिन आश्चर्यजनक ढंग से रमन्ना और गणपति का नाम नहीं था। बीजेपी इसका जवाब दे।
सवाल❓ ज़िंदा है
भाजपा बताए कि रमन्ना और गणपति का नाम FIR से क्यों हटाया गया?
आप उन्हें क्यों बचाना चाहते हैं? क्या उद्देश्य है?
आयोग की रिपोर्ट सीधे राजभवन को क्यों दी गयी?
धरम लाल कौशिक जी स्टे लेने क्यों पहुँच गये?#झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस pic.twitter.com/Yj1LZuI4rY— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023
रमन सरकार में झीरम मामले पर बने आयोग ने राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपने के बजाय राजभवन को रिपोर्ट सौंपी, जब शासन को रिपोर्ट न मिली तो पुन: दो सदस्यीय आयोग बनाया गया जिसके खिलाफ कोर्ट जाकर भाजपा नेता धरमलाल कौशिक स्टे ले आए।
आखिर किस तथ्य को छुपाने, किसे बचाने भाजपा नेता इतने यत्न… pic.twitter.com/eN7BnhTMus
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 25, 2023
यह भी पढ़ें: Surajpur : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने महिलाओं पर बरसाए लात-घूसे! VIDEO