भूपेश ने ‘मोदी’ से पूछा, विकास ‘index’ चिंताजनक!, विश्वगुरु ‘कैसे’ बनेंगे?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जारी विकास के इंडेक्स (index of development) को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - April 21, 2023 / 10:35 PM IST

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जारी विकास के इंडेक्स (index of development) को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने आज ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर तीखे सवाल किए। उन्होंने लिखा, पूरे विश्व में हर जगह हमारा तिरंगा ही शीर्ष पर नज़र आए, हमारा राष्ट्र प्रगति करे, हम हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि करें, ऐसा हम सब चाहते हैं। हर भारतवासी चाहता है। लेकिन ये Index काफी चिंताजनक हैं। ऐसे में भाजपा की सरकार से नहीं हो रहा है यह तय है। देशवासियों को ही कुछ सोचना होगा। भूपेश बघेल ने पूर्व में भी कहा था, मोदी सिर्फ झूठ का ही आकड़ा पेश करते हैं। लेकिन सच्चाई से नहीं बच सकते हैं। कहा, मोदी-अडानी के रिश्ते पर चुप हैं। जबकि देश की जनता जानना चाहती है।