भूपेश ने अमित शाह के ‘बयान’ पर बोला हमला, ‘हिमाचल’ में तो फेल गए

By : madhukar dubey, Last Updated : January 8, 2023 | 1:19 pm

छत्तीसगढ़। (Home Minister Amit Shah) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डबल इंजन वाली सरकार के फायदे गिनाने के बयान पर मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने हेलीपैड पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ट्रबल इंजन बन चुकी है। भूपेश बघेल ने कहा, डबल इंजन की सरकार को हिमाचल वालों ने इन्कार कर दिया। डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। वह चलने वाली नहीं है यह सब जान चुके हैं। पुरानी पेंशन लागू नहीं कर पाये, किसानों को दाम नहीं दे पाये। छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि यह डबल इंजन, ट्रबल इंजन है।

अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पिछली बार शाह साहब ने भाजपा के लिए ६५ पार की बात कही थी। उस समय मैंने कहा था कि वे अपने लिये नहीं कह रहे हैं, वह हमारे लिए कह रहे हैं। हुआ यही कि हम ६८ पार कर गये। अब तो ७१ हमारे हैं। २०२३ भी हमारा है, २०२४ भी हमारा होगा। जनता जान चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा, एनडीए की सरकार के २०२४ में १० साल पूरा होंगे। महंगाई, बेरोजगारी से सब त्रस्त हैं। जो वादे केंद्र सरकार ने किये थे, वह रोजगार की बात है वह लोगों को कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। महंगाई से लोग परेशान हैं। मैं समझता हूं कि २०२३ हम जीतेंगे, २०२४ में हम सभी लोकसभा सीट जीतेंगे।

चार साल में क्या किया, इसका जवाब भी दिया

अमित शाह ने कोरबा में सवाल उठाया था कि कांग्रेस ने चार साल में क्या किया है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सबको मालूम है कि चार साल में कांग्रेस ने क्या किया।

भेंट-मुलाकात में हम तो जनता से ही पूछते हैं कि शासन की योजनाओं का लाभ मिला कि नहीं मिला। गोधन न्याय योजना का लाभ मिला कि नहीं मिला, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिला कि नहीं मिला। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में आपके बच्चे जा रहे हैं कि नहीं। हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ ले रहे हैं कि नहीं। सारी योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं। जनता खुद बता रही है। छत्तीसगढ़ के लोग तो जानते ही हैं। दिल्ली के लोग भी जानना चाहें तो जनता से पूछ लें।