शिवनाथ नदी के ब्रिज पर सड़क हादसा, 2 की मौत

By : madhukar dubey, Last Updated : January 8, 2023 | 12:45 pm

छत्तीसगढ़। कार और स्कूटर की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह सड़क हादसा (Durg) दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी (Shivnath River) के ब्रिज पर हुआ। मृतक दुर्ग के पोलसायपारा के रहने वाले थे। राजनांदगांव से दुर्ग लौटते समय देर एक कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (५६) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (४५ साल) के साथ स्कूटर से राजनांदगांव गए थे। वहां उनके परिचित के यहां संगीत कार्यक्रम था। दोनों पति-पत्नी राजनांदगांव से दुर्ग की ओर स्कूटर में आ रहे थे। रात १२.३० बजे के करीब जैसे ही वो लोग शिवनाथ ब्रिज के ऊपर पहुंचे कार ष्टत्र ०७ क्चस्न ५१९५ उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

जिस कार ने टक्कर मारी वो किसी संजय सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति पत्नी ३०० मीटर तक घिसटते चले गए और ब्रिज के साइड वॉल से टकरा गए। वहां से जा रहे लोग जब तक पहुंचे कार सवार वहां से कार छोड़कर भाग निकले थे। सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हेंं मृत घोषित कर दिया।

कार का एयर बैग खुलने से अंदर बैठे लोग सुरक्षित

बताया जा रहा है कि कार का एयर बैग नहीं खुलता तो इस सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा और बढ़ जाता। एयर बैग खुल जाने से उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जूते चप्पल की दुकान चलाते थे ज्ञानचंद

ज्ञानचंद लेखवानी दुर्ग में जूते चप्पल की दुकान चलाते थे। उनके दो लड़के और एक लड़की है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर लगते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है।