छत्तीसगढ़। (Leader of Opposition Narayan Chandel) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे की तलाश में पुलिस ने उनके और रिश्तेदारों के घर छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिला। बता दें, नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल (Palash Chandel) पर एक आदिवासी युवती से रेप करने का केस दर्ज किया गया है। इसी बीच हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे को लेकर रमन सिंह पर हमला बोला है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ रेप केस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह ने आदिवासी महिला के साथ हुए रेप केस की एक बार भी निंदा नहीं की। यही रमन सिंह है जो पहले कहते थे, की बेटा अगर अपराध करें तो बाप को लटका देना चाहिए। कहा कि आदिवासी महिला के साथ अनाचार के आरोपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी के पुत्र के कृत्य पर भाजपा के किसी नेता ने निंदा तक नहीं की। क्या भाजपा नेता छिपाने में लगे हुए हैं?
जांजगीर की पुलिस के लिए अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बेटा पलाश चंदेल वांटेड आरोपी है। इसकी तलाश की जा रही है। पलाश पुलिस से छिपता फिर रहा है। रविवार की रात जांजगीर पुलिस की टीम ने जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के घर छापा मारा। सभी कमरों में घुसकर टीम ने पलाश की तलाश की। मगर युवक नहीं मिला। पलाश पर एक आदिवासी युवती से रेप करने के साथ उसका गर्भपात करवाने का आरोप है। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक तलाश की पर वह मिला नहीं।
रविवार की रात एसआईटी की टीम नेता प्रतिपक्ष के बेटे को ढूंढने निकली। नेता प्रतिपक्ष के घर और उनके रिश्तेदारों की राइस मिल में छापा मारा गया। पुलिस को अंदेशा है कि इन जगहों पर पलाश छिपा होगा। हालांकि पलाश की ये तलाश अधूरी रही। वह फरार हो चुका था। चर्चा है कि केस में अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में चंदेल परिवार ने ही पलाश को अंडर ग्राउंड करवा दिया है। पुलिस इस बात का पता अब तक नहीं लगा पाई है कि आखिर पलाश है कहां।
रमन सिंह जी का बयान है- “यदि बेटा गलती करे, तो बाप को लटका देना चाहिए”
आदिवासी महिला के साथ अनाचार के आरोपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी के पुत्र के कृत्य पर भाजपा के किसी नेता ने निंदा तक नहीं की।
क्या भाजपा नेता छिपाने में लगे हुए हैं? pic.twitter.com/DNWQJ9bcKh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 23, 2023