चुनावी समर : रमन का ‘भूपेश’ पर पलटवार! बोले, अब ‘हारने’ के पहले ही बहाना ‘तैयार’ करके बैठे हैं

छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं का वार-पलटवार जारी है आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव............

  • Written By:
  • Updated On - November 2, 2023 / 09:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं का वार-पलटवार जारी है आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्पेशल प्लेन के माध्यम से प्रदेश में बक्सों में भरकर पैसे लाने की आशंका जताते हुए भाजपा, ईडी और सीआरपीएफ के जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी साजिश❓

  • निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए.
  • आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है?
  • छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए।
  • प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।

इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (BJP National Vice President Dr. Raman Singh) ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर सीएम भूपेश को जवाब देते हुए लिखा कि यह डर अच्छा लगा

चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी EVM पर सवाल उठाते थे अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : अरुण साव का ‘कांग्रेस’ पर वार! कहा-धर्मांतरण की ‘आग’ में झुलस रहा पूरा ‘बस्तर’ क्षेत्र!