रायपुर। अाज पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of the assembly) पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेकर पदभार ग्रहण कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल का गठन भी होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रक्रिया जारी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को इस बार भी भाजपा की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के रुप में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। रमन सिंह विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन देंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. यह शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा. प्रोटेम स्पीकर अपनी शपथ के बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : रामविचार नेता ने ‘छत्तीसगढ़ी भाषा’ में ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ! राजभवन में सत्ता-विपक्ष के नेता भी रहे शामिल