रायपुर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दुर्ग संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथपत्र में उन्होंने 22 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति होने का विवरण दिया है। उनकी पत्नी के नाम पर लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने शपथपत्र में बताया है कि उनके पास लगभग 35 लाख रुपये की एक महिंद्रा अल्ट्रस कार है, सोने के जेवरात और बैंक खातों में जमा रकम मिलाकर एक करोड़ 30 लाख 56420 रुपए है। वही खेती की जमीन और अन्य भूखंड है जिनकी इस समय बाजार में अनुमानित कीमत 21 करोड़ 29 लाख 99219 रुपये है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति 22 करोड़ 60 से ज्यादा की है।
वहीं, भूपेश बघेल की पत्नी के बैंक खातों में जमा और वाहन आदि की कीमत मिलाकर दो करोड़ 79 लाख 62656 रुपये हैं। इसके अलावा, उनके नाम पर 8 करोड़ 99 लाख 5 हजार 83 रुपये मूल्य की जमीन आदि है।