छत्तीसगढ़। PSC चयन परिणाम (Psc Selection Result) को लेकर बीजेपी के आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सियासी हमला बोला। उन्होंने पीएससी परीक्षा मामले में बीजेपी के सीबीआई जांच के मांग के सवाल पर कहा, रिजल्ट आए 18 दिन हो गए एक भी गड़बड़ी नहीं बता पाए। उन्हें ये बताना चाहिए गड़बड़ी कहां हुई है। यदि कोई प्रतिक्रियात्मक त्रुटि है या पेपर लीक होने जैसी गलती हुई हो तो बताएं। बीजेपी के पीएससी को लेकर आंदोलन को लेकर कहा, केवल युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। एक भी अभ्यर्थी की शिकायत अब तक नहीं आई है। केवल भाजपा और युवा मोर्चा के लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं। कोई तथ्यात्मक शिकायत है दो बताया जाए कार्यवाही की जाएगी। अगर परीक्षा में गलती हुई है तो बताएं। कहा, हम जांच करने के लिए तैयार हैं। चुनाव का समय है यूथ को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश पेंड्रा रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते कही। उन्होंने आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा, क्रोनोलॉजी को समझो। पहले जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम थे, उनकी छवि को युद्ध वाली छवि बनाई। ज्ञान, शक्ति,भक्ति के भाव रखने वालों को एंग्री वर्ड बना दिए। ये इनकी क्रोनोलोजी है। जब जनता इस पर आक्रोश जाता रही है, तब फिल्म बैन करने का दिखावा कर रहे हैं। इसे बनाने वाले कौन है, किसके साथ उनकी फोटो है ये सभी जानते है। क्योंकि निर्माता इनके अपने है इसलिए ये अब तक छुपे हुए हैं। ये केवल राम के नाम पर राजनीति करना जानते है इसलिए आज पूरे देश में ये चुप हैं। मुख्यमंत्री ने आदिपुरूष के बैन पर कहा कि बैन लगाने की आवश्यकता क्या है। अगर गलत है तो फिल्म मत जाइए देखने। बैन लगाना है तो इसपर भारत सरकार को खुद बैन लगा देना चाहिए।
9 साल के विकास पर वोट मांगने वाले रमन सिंह के बयान पर कहा पिछले बार तो सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगा गया था। जीएसटी,नोटबंदी और लॉकडाउन के नाम पर क्यों नहीं वो मांगें। कहा, कांग्रेस के चुनाव में वोट लेने के मुद्दों पर कहा जो हमने काम किया है इन साढ़े 4 सालों में। इसमें युवा, मजदूर, किसानों के लिए काम किया गया है। उन्हीं कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ओवरब्रिज से टकराई बस 26 यात्री जख्मी! ड्राइवर को आई झपकी