भूपेश बघेल बोले, BJP में तो सबकुछ ओम माथुर ही हैं! अरुण साव-चंद्राकर पर तंज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस में चल रही चुनावी तैयारियाें पर कहा, विधानसभा चुनाव (Assembly Elections)..

  • Written By:
  • Updated On - June 16, 2023 / 07:18 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस में चल रही चुनावी तैयारियाें पर कहा, विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियां जारी है. सेक्टर और जोन पर प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 5 संभागीय सम्मेलन के बाद अब विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर जोर हम दे रहे हैं। भाजपा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाती है। कांग्रेस सच के साथ सोशल मीडिया पर काम करेगी है।

उन्होंने अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए है कहा कि उन्हें चुनाव के लिए कोई जिम्मेदारी दी गई है क्या ? छत्तीसगढ़ में तो ओम माथुर ही भाजपा के लिए सबकुछ हो गए हैं। माथुर जी हर जगह दिखते हैं. मीडिया, ट्विटर में। भाजपा 2018 में हार गई थी इस चुनाव में हारेगी। भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी। भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा।

मणिपुर की स्थिति चिंताजनक है. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह कर्नाटक चुनाव में व्यस्त रहे. बाद में गृहमंत्री 4 दिन तक वहां रहे फिर भी हालात सामान्य नहीं हो पाया है। छत्तीसगढ़ में नेताओं के नामकरण पर हो रही सियासत पर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा के नेता गांधी नाम पर एक साथ उठ खड़े होते हैं। छत्तीसगढ़ में तो बस्तर से सरगुजा तक स्थानीय नेताओं के नाम पर हैं। नशा मुक्ति अभियान चलाकर एक बदलाव का सकारात्मक वातावरण बनाने की कोशिश है।

भाजपा को गांधी-नेहरू परिवार से परेशानी है। राहुल गांधी के खिलाफ लाइन से मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य खड़े हो जाते हैं। गृहमंत्री अमित शाह मेरे गृह जिले के दौरे पर आ रहे हैं तो स्वागत है

चुनाव प्रचार अपनी पार्टी के लिए करते हैं तो अच्छी बात करे, कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं। छत्तीसगढ़ में भाजपा अरुण साव को सीएम प्रोजेक्ट करती है तो करे तो, कांग्रेस को भी इंताजर भाजपा से चेहरा कौन है।

छत्तीसगढ़ में थर्ड फ्रंट का कहीं कोई प्रभाव नहीं है. यहां दो राष्ट्रीय दल के बीच मुकाबला रहा है। कर्नाटक में धर्मांतरण कानून में क्या बदलाव हो रहा है मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश का जो कानून है वो चल रहा है। रमन सरकार में 2006 में धर्मांतरण पर बिल लाया गया जो राष्ट्रपति के पास लंबित है. भाजपा ऐसे मुद्दों पर सिर्फ गुमराह करती है. भाजपा को अगर कोई कानून बनाना है तो केंद्र से बना ले और सभी राज्यों में लागू करा लें।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए MLA विकास उपाध्याय