भूपेश ने फोड़ा ‘मोदी-अडानी’ के ‘मित्रकाल’ का सियासी बम!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : April 7, 2023 | 5:35 pm

छत्तीसगढ़। आज तो सियासी महारथी व मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh) ने मोदी-अडानी के मित्रकाल (friendly time) पर राहुल का विडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। भारतीय राजनीति में चल रही उथल-पुथल के बीच पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान का विडियो जारी किया है। जिसे लेकर सियासत एक फिर सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। इसे लेकर बीजेपी ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा ‘अमृतकाल’ कहकर 𝙈𝙄𝙏𝙍 𝙆𝘼𝘼𝙇 में सारा अमृत मित्र पर बरसा दिया। सुनिए..’क़ब्ज़े राज’ की कहानी 𝙈𝙄𝙏𝙍 𝙆𝘼𝘼𝙇 ये कहानी मित्र काल के ‘कब्जे राज’ की है। इसमें राहुल गांधी ने इसमें मोदी-अडानी के संबंधों पर टिप्पणी की है।

• एयरपोर्ट पर कब्जा

• पोर्ट पर कब्जा

• रोड पर कब्जा

• डिफेन्स पर कब्जा

मीडिया पर कब्जा

• कोयले पर कब्जा

• बिजली पर कब्जा

और पूरी तरह मोदी सरकार पर कब्जा। देखिए… समझिए