भूपेश को निकाय चुनाव हारने का डर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने छोड़े तीखे बाण

By : madhukar dubey, Last Updated : January 24, 2025 | 5:21 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव(Chhattisgarh municipal elections) का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम (Former CM Bhupesh Baghel used EVM)को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। जिसके बाद बीजेपी ने पूर्व सीएम बघेल पर हमला बोला है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को हारने का डर सता रही है, इसलिए ईवीएम पर बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो धरना दिए और नए कपड़े पहनकर झारखंड में शपथ लिए। मंत्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की दो-दो बात समझ नहीं आती। इससे पहले कैबिनेट मंत्री रमविचार नेताम ने भी बड़ा पलटवार किया। मंत्री नेताम ने कहा कि 5 साल कांग्रेस के नेता विक्षिप्त हो जाएंगे। रात-दिन ईवीएमपर राग-अलाप कर विक्षिप्त हो रहे हैं। राज्य सरकार का काम देख भी विक्षिप्त हो रहे है। कांग्रेस को वर्तमान स्थिति में जीना चाहिए।

यह भी पढ़े:  चला मंत्री टंकराम वर्मा का फंडा, आखिरकार पटवारियों की हड़ताल खत्म