रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कोंडागांव के लिए हुए रवाना होने से पूर्व रायपुर हेलीपेड से रवाना होते समय मीडिया से चर्चा की। जहां उन्होंने बीजेपी पर सियासी तीर छोड़े। उन्होंने BJP को हर मोर्चे पर सवाल दागे।
भाजपा की शोसल इंजीनियरिंग के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, लोगों के यह बताने के लिए भाजपा में लोग आ रहे है… जैसे अनुज शर्मा है वो पहले से ही भाजपा के लिए काम करते रहे है… वो किसी दल से भाजपा में नहीं आए है, 10 लाख सदस्यता इसके बाद भी छूट गया है।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ में दौरे पर सीएम ने कहा, मैं जब बस्तर गया था तब कहा जा रहा था प्रधानमंत्री आने वाले है… यहां आया तो पता चला केंद्रीय गृह मंत्री आ रहे है… मीडिया से पता चला है नड्डा जी भी आ रहे हैं। चुनाव है इसलिए सब आएंगे। 4 महीने बचे है इसलिए सब आकर प्रदेश सरकार के कामो को देखेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व के सहारे कर्नाटक में चुनाव लड़ा क्या हश्र हुआ सबने देखा है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ में होगा। रेल हादसे में टीएमसी को जिम्मेदार ठहराने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा जो आरोप लग रहे है, उसका जवाब देने के लिए TMC सक्षम है। बालासोर की घटना दुर्भाग्य जनक है…रेल मंत्री के कवच की बात कह रहे थे वह कवच भी छिन्न भिन्न हो गया…क्या उस कवच की भी जांच होगी क्या? भाजपा की केंद्र की सरकार सिर्फ रेलवे स्टेशन को चमकाने के काम कर रही है…बंदे भारत ट्रेन चलवा दो जरूरत की चीजें बंद पड़ी है। छत्तीसगढ़ में 24 ट्रेन बंद है,आम लोगों को तकलीफ है।
केंद्र सरकार डिजिटल अर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना कराने जा रही है। इस सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि इसका मतलब सरकार नही चाहती कि जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण न हो..75 सालों में हम जहां पहुचे है उसमें हर वर्ग की जातिया है जो पिछड़ गए है। जब तक उनकी जातीय गणना नही होगी तब तक वो पिछड़े रहेंगे। अपर क्लास में भी बहुत सारे ऐसी जातियां है जो पिछड़ी हुई है। गणना ना होने से उसमे बदलाव नही आया। जब तक आपके पास डाटा नही होगा तब तक कैसे उनको विकास से जोड़ा जा सकेगा। आवास को लेकर भाजपा ने खूब हल्ला किया उसके लिए हमने सर्वेक्षण कराया उसके बाद हमारे पास डाटा है। जब हम एक महीने में गणना कर सकते है तो केंद्र सरकार क्यो नही कर सकती। जब तक डाटा नहीं होगा तब तक कैसे सबको उनका हक मिलेगा।
यह भी पढ़ें : भूपेश ने बांटे 515 युवाओं को नियुक्ति पत्र! लगे नारे…मुझे मिला रोजगार