रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर कहा-बुलडोजर चलाने वाली बात पर कहा, बहुत अच्छी बात कही क्योंकि रमन सिंह (Raman-Arun Sao) ने स्वीकार किया है एक साल कमोशनखोरी बंद कर दो और 30 साल राज करो। कहा लेकिन कमीशनखोरी बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए। 15 साल की सरकार 15 सीट पर सिमट गई।
कहा, अरुण साव पहले अपने घर से शुरूआत कर दें, जितने कमीशनखोर हैं, जिसको रमन सिंह जी ने कहा है पहले उनके घरों पर चलाए क्या चलाना है। कहा हम लोग बुलडोजर वगैरह चलाने में विश्वास नहीं करते। कानून पर विश्वास करते हैं, कानून राज हमारे छत्तीसगढ़ में है। कहा हम लोग विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।
बीजेपी में शामिल हुए विधायक धर्मजीत के बयान कि कांग्रेस का चुनाव में खात्मा करेंगे, इस पर भूपेश बघेल ने कहा, अब चले गए हैं, अब उसको टिकट की गारंटी मिली, तब वह गए, अब कहां से लड़ेंगे, वो बता दें। क्योंकि उनको लगा कि वह वर्तमान में चुनाव नहीं जीत सकते। इसलिए भारतीय जनता पार्टी में गए। वह भी सुनने में आया है कि वह लोरमी से चुनाव नहीं लड़ेगा।
भूपेश बघेल ने कहा, ये नफरत की राजनीति कर रहे हैं और हिंसा की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी का मूल अाधार ही हिंसा और नफरत है। कांग्रेस का जो आधार है वह भाईचारा है, प्रेम है। जो हमारे भारत की परंपरा रही है। उस परंपरा से हम लोग चलते हैं। हमलोग जोड़ने की बात करते हैं, वे तोड़ने की बात करते हैं। समाज टूटे उससे उनका कोई लेनादेना नहीं है, उनको सत्ता चाहिए।
यह भी पढ़ें : Untold Story : कांग्रेस का ‘इंदिरा फेलोशिप’ अभियान शुरू! भूपेश सरकार का मॉडल केंद्र में