भूपेश ने ‘शाह’ पर छोड़े सियासी बाण! बोले, ‘धर्मांतरण-सांप्रदायिक’ बातें करने में PHD

By : hashtagu, Last Updated : October 20, 2023 | 1:19 pm

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सियासी बाण छोड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी की मास्टरी और पीएचडी धर्मान्तरण और सांप्रदायिक बातें करने पर है। हमने अब तक 3 प्रमुख घोषणाएं कर दी हैं, पर उल्टा लटकाने और गाली-गलौज करने के अलावा बीजेपी ने कोई घोषणा नहीं की।

भूपेश बघेल ने आगे कहा- अमित शाह हो या रेणुका सिंह दोनों लगातार असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो संसद में भी असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं। यहां आकार कहते हैं कि लोग देश से बाहर से आकर बस रहे हैं। जो लोग देश के बाहर के हैं तो केंद्र सरकार सूची दे दे हम कार्रवाई करेंगे।

भाजपा में घबराहट

भाजपा के बलि का बकरा बनाए जाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा- महंत राम सुंदर दास जी पहले भी 2 बार के विधायक हैं। इस बार जहां निवास करते हैं, वहां से टिकट दिया गया। भाजपा में भारी घबराहट है एक तरफ अरुण साव तो दूसरी तरफ रमन सिंह और बृजमोहन घिरें हुए हैं।

विधायक खरीद फरोख्त में एक्सपर्ट हिमंता बिस्व शर्मा- भूपेश

भूपेश बघेल के मुताबिक झारखंड के मुख्यमंत्री कल राज्यपाल बन गए लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त नहीं किया, उन्होंने नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री और अमित शाह के लिए आभार व्यक्त जताया। वही हेमंत की पहले ये लोग आलोचना करते थे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा जब से असम के मुख्यमंत्री भाजपा में शामिल हुए उनकी जांच रुक गई, वो बताएं किसान संपदा योजना के तहत इनकी पत्नी के नाम से जो कंपनी है, उसके 10 करोड़ दिए के नहीं, उनकी धर्म पत्नी ने अप्लाई किया है। भारत सरकार ने जो 50 बीघा जमीन खरीदा है। जिसकी पत्नी के नाम से कंपनी है, वो अमित शाह के ख़ास हैं। भूपेश बोले ये हमको बहुत ATM कहते हैं, ये बात सही है की गौधन न्याय योजना का पैसा मिल जाता है, बेरोजगारों को भत्ता। असम के मुख्यमंत्री जो विधायक खरीदने में माहिर हैं, शाह तो बैंक है जो विधायक खरीद-फरोख्त करते हैं।

यह भी पढ़ें : CG-Assembly Election : जोगी कांग्रेस ने ‘उतारे’ चुनावी मैदान में 16 उम्मीदवार!