‘संवेदनशीलता’ का भूपेश ने दिया परिचय! हिमाचल के CM को किए कॉल…

By : madhukar dubey, Last Updated : August 17, 2023 | 6:42 pm

रायपुर। हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने एक भी फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हिमाचल के सीएम को फाेन किया। उन्होंने वहां आई प्राकृतिक आपदा के विषम हालात पर वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) से बात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन वक्त से गुजर रहा है। इस त्रासदी में सभी देशवासी हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हैं। हर प्रकार के आवश्यक प्रयासों में हम साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर CM सुक्खू से वर्तमान हालात की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग प्राकृतिक आपदा के चलते कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं। हिमाचल में आपदा बहुत बड़े स्तर की है और देशवासियों की सामूहिक एकजुटता से इस आपदा से निपटेंगे। इससे बाहर आने और सामान्य स्थिति बहाली के लिए आपके द्वारा किये जा रहे हर आवश्यक प्रयास में हम आपके साथ खड़े हैं।

हिमाचल की राजधानी शिमला में तबाही जारी है

हिमाचल की राजधानी शिमला में तबाही जारी है। लोगों के घरों पर पेड़ और पहाड़ खतरा बनकर मंडरा रहे हैं। कृष्णानगर, समरहिल व हिमलैंड के बाद बैनमोर में भी 10 परिवार एहतियातन दूसरी जगह शिफ्ट किए गए। ​​​​​​गवर्नर हाउस के साथ ​बैनमोर में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के घर की छत्त भी देवदार के दो पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। अब यह भवन रहने लायक नहीं बचा। स्पोर्ट्स डॉयरेक्टोरेट निदेशालय के भवन के नीचे की जमीन भी धंस रही है। इससे बिल्डिंग पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर नई ​​​​​​​अकोमोडेशन दिलाने का आग्रह किया है। दो दिन में शिमला में 60 से ज्यादा घर खाली करवाकर 150 परिवार दूसरी जगह शिफ्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने BJP के 3 बार के ‘घोषणा पत्र’ का खोला चिट्टा! फ्रंट पेज में छपे 31 में से 25 वायदों नहीं किए थे पूरे