भूपेश ने ‘थामी’ मशाल!, लिखे, ‘आंधियों’ से लड़ रहे, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 2, 2023 | 12:46 am
सूरत कोर्ट से मानहानी मामले में मिली सजा और लोकसभा से सदस्यता समाप्त किये जाने पर राहुल गांधी ने अब तक अपर कोर्ट में याचिका दायर नहीं की है। जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि ये कानूनी बात है और इसे कानूनी ढंग से डील किया जाएगा।
मशाल यात्रा को लेकर सैलजा ने कहा कि जो राहुल गांधी के साथ हुआ, जिस तरह से उनकी लोकसभा की सदस्यता को भंग किया गया उन्हें निष्कासित किया गया। देशभर में इस बात के खिलाफ एक आवाज गूंज रही है। खासतौर से जो हमारे युवा वर्ग बहुत ही उत्तेजित हैं। उन्होंने कहा कि आज हम रायपुर में मशाल जुलूस निकाल रहे हैं। कल ऐसा ही मशाल जुलूस बिलासपुर में निकाला जाएगा। पूरे प्रदेश में यह आयोजन हो रहा है। इसके अलावा भी और कई कार्यक्रम होंगे। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर ब्लॉक में हुई। आने वाले समय में जो संदेश है, वो जन-जन तक पहुंचेगा।
एकता से बल मिला है झोपड़ी की साँस को,⁰आँधियों से लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के..#डरो_मत pic.twitter.com/mCfhlCSWl5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 1, 2023