पंजाब ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता को सात रन से हराया
By : hashtagu, Last Updated : April 1, 2023 | 9:35 pm
कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 34, आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35, कप्तान नीतीश राणा ने 24 और रहमानउल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाये।
पंजाब की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सैम करेन , नाथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरण सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन और राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
जितेश शर्मा 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 29 गेंदों में छह चौकों के सहारे 40 रन बनाकर थोड़ी देर बाद आउट हो गए। पंजाब का चौथा विकेट 15वें ओवर में गिरा।
सिकंदर रजा 13 गेंदों में 16 रन बनाकर 168 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन ने 17 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन और शाहरुख खान ने सात गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। वरुण ने अपने चार ओवर में 26 और उमेश ने 27 रन दिए।