‘Action’ में भूपेश, लापरवाही पर ‘छीनी’ तहसीलदार-‘BEO’ की नौकरी, जानें, वजह

By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2023 | 3:06 pm

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh) धमतरी जिले खिसोरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में एक्शन में दिखाई दिए। जन शिकायतों को लेकर गंभीर दिखे। जहां शिकायत आई कि कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ निर्देश जारी किया है। यह शिकायत समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पता चली तो उन्होंने तत्काल उसे निलंबित करने का फरमान (DEO) को सुना दिया। इसके पूर्व मगरलोड तहसीलदार पर भी सीएम की गाज गिरी। बता दें, कुरूद में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित जया किशोरी के भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश जारी किया था।​​​​​​

मगरलोड तहसीलदार को भी निलंबित करने का आदेश दिए

ग्राम खिसोरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी लेने पर सुनील नगारची ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि ५० साल का रिकॉर्ड मांगा जाता है, जो उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा से प्रस्ताव कराकर आवेदन करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को निर्देशित करते हुए कहा कि नगारची जाति के आवेदन के निराकरण की जानकारी आज शाम को ही दें। उन्होंने शाम में जानकारी दी, लेकिन गुरुवार को सीएम ने सख्त एक्शन लेते हुए मगरलोड तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।

सिहावा विधानसभा के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली

गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों खासकर इस क्षेत्र में नगारची जाति के लोगों को आ रही समस्या की जानकारी ली। सीएम ने जाति प्रमाण पत्र बनाने और इसे रिव्यू करने के निर्देश दिए। स्कूलों में जाति प्रमाण बनाए जाने के मामले में पूछे जाने पर डीईओ ने बताया कि ६६ हजार आवेदन में से लगभग ५० हजार प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। इस पर बचे हुए आवेदनों का निराकरण करने ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव कराने के निर्देश दिए।

ग्राम खिसोरा में बुधवार को मुख्यमंत्री ने की थी ये घोषणाएं

१. मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करेंगे।

२. खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

३. खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

४. खिसोरा बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जाएगा।

५. खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के लिए नया भवन बनवाएंगे।

६. करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

७. ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जाएगा।

८. सिंगपुर क्षेत्र के बूढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जाएगी।

९. ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य किया जाएगा।

१०. खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।