छत्तीसगढ़। (Chhattisgarh) विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पूरे प्रदेश का दौरा करने में जुटे हैं। यही वजह है कि वे भेंट मुलाकात के माध्यम से जनता के बीच हर जिले में जा रहे हैं। जहां उन्हें लोगों की समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। कई बार ऐसे भी वाक्या सामने आता है, जब उन्हें अपने विरोधियों के भी सवालों के जवाब देने पड़ते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी तस्वीरें और विडियो सामने आते हैं, जिनसे ये पता चलता है कि भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हो लाभ के बारे में भी मालूम होता है।
इसमें प्रदेश के किसान प्रमुख हैं, जिनके जीवन में भूपेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से खुशियां आईं हैं। ये दीगर बात है कि उन्हें विरोधी भले ही नाकार दें। पर जो सच्चाई है वह भी जनता के सामने आती हैं। धान के समर्थन मूल्य और कर्ज माफी ने किसानों की तकदीर को वास्तव में बदलकर रख दिया है। क्योंकि इसकी नजीर के तौर पर कई विडियो सामने आए। जिसमें किसान सरकारी योजनाओं से काफी खुश भी हैं।
वे भूपेश सरकार की कार्य प्रणाली की लोकप्रियता सिर्फ अब छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में छा गई है। इतना ही नहीं, इनके नक्शे कदम पर अन्य राज्य भी चलने की कोशिश कर रहे हैं। इनकी कई योजनाओं की तारीफ जैसे गोधन न्याय योजना, गौठान प्रमुख हैं। इसमें गोबर और गौ मूत्र तो जैसी योजनाओं ने छत्तीसगढ़ में क्रांति ला दिया है।
आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम माठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक किसान से रोचक सवाल किए। जिस पर जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, खेती का काम करते हैं। सभी कर्ज माफ हो गया है। उन्होंने बताया कि 900 कट्टा धान बेचा है, 3 दिन में ही पैसा आ गया है। बचे हुए पैसे से आधा एकड़ खेत खरीदा है, इसी खेत का नाम बोनस रखा हूं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने बिलाईगढ़ में मुख्यमंत्री बहरा खेत का भी जिक्र किया।
आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने धरसींवा विधानसभा के ग्राम माठ के ग्रामजनों से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गनियारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने तथा सारागांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की।#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/Ug8zq0PkdK
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 22, 2023