रायपुर। छत्तीसगढ़ के सांसद और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री इतने दिनों तक छत्तीसगढ़ के सांसद से कभी नहीं मिले और अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं तो मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हालत बहुत खराब है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में जब तक रमन सिंह रहेंगे तब तक बृजमोहन, प्रेमप्रकाश पांडेय, केदार कश्यप और सरोज पांडेय की दाल नहीं गलने वाली।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में नक्सलवाद खत्म हो चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में ही बाकी है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि नक्सलवाद देश में सिमटा है और ये भी बात सही है कि नक्सलवाद का सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ में ही था लेकिन छत्तीसगढ़ में भी अब सिमट गया है और बहुत कम क्षेत्रों में रह गया है। सीएम ने कहा कि धीरे-धीरे नक्सलवाद खत्म हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां जो भौगोलिक स्थिति है वो दूसरे किस्म की है और इसका फायदा नक्सली उठाते हैं। तीन-चार राज्य जैसे ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सभी तरफ से छत्तीसगढ़ घिरा हुआ है। यहां कुछ कार्रवाई करते हैं तो जंगल की आड़ लेकर बॉर्डर पार कर भाग जाते हैं। वहां कोई कार्रवाई करते हैं तो यहां जाकर छिप जाते हैं। केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि सीमावर्ती जो राज्य है वहां भी नक्सलियों की उपस्थिति है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी हमेशा आदिवासियों की विरोधी रही हैं। क्योंकि उन्होंने आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में ठूंसा, उनके साथ मारपीट की, फर्जी एनकाउंटर किए, गोलियों से भूनकर उनकी जमीनें छीनी, उनके अधिकार छीनने का काम भाजपा ने पिछले 15 साल में किया और यह ऑन रिकॉर्ड है। हमारी सरकार लगातार आदिवासियों को ताकतवर बनाने का काम की है।
यह भी पढ़ें : सांसद त्योत्सना महंत बोलीं, स्मृति ईरानी के मन पाप है! राहुल का अंदाज गलत नहीं था