रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात की। जहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में चले रहे हलचलों के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता के हितों काे लेकर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेसवर्ता की थी। जहां उन्होंने प्रदेश में लगातार ईडी के छापों और उसके कारणों को खुलकर बताया। ऐसे में ईडी को लेकर अब कांग्रेस आक्रामक रणनीति अपनाएगी। क्योंकि लगतार पड़ रहे छापे से कार्यकर्ताओं में राेष व्याप्त है। बहरहाल, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी से मुलाकात की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ट्विट करते हुए लिखा, आज मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान हमारी नेता, कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी से मुलाकात कर देश, प्रदेश की राजनीति एवं विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की।
आज मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान हमारी नेता, कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी से मुलाकात कर देश, प्रदेश की राजनीति एवं विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की। pic.twitter.com/NsPxZgjmL1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 25, 2023
यह भी पढ़ें : MLA विकास की धमक : ‘गुढ़ियारी-रामनगर’ में 550 से भी ज्यादा मकान अब ‘बिजली खतरे’ से बाहर