छत्तीसगढ़। बच्चे मन के सच्चे और अपनी धुन के पक्के होते हैं। उनके बाल में भी कल्पना की कपोलें फूटती हैं। किसी न किसी मौके पर ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे चौंकाना लाजमी है। ऐसा ही एक स्कूल बच्चे ने भिलाई में आए भूपेश बघेल की एक पोस्टर लेकर लहरा रहा था। उसने अपने हाथों से आयरन मैन इन स्टील सीटी (iron man in steel whistle) स्लोगन के साथ भूपेश की तस्वीर बनाई थी।
सहसा, मुख्यमंत्री भूपेश (iron man in steel whistle) की नजर उस बच्चे के पोस्टर पर गई। आज भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर बच्चे की क्रिएटिविटी की तारीफ की। लिखा, आजकल के बच्चों की क्रिएटिविटी देखने लायक होती है!। कल मैं भिलाई में था. वैसे मैं आयरन मैन नहीं, छत्तीसगढ़ की मिट्टी से बना हूं। भूपेश बघेल की तारीफ के बाद बच्चे की यह फाेटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
आजकल के बच्चों की क्रिएटिविटी देखने लायक होती है!
कल मैं भिलाई में था. वैसे मैं आयरन मैन नहीं, छत्तीसगढ़ की मिट्टी से बना हूँ.
Thank you friend. pic.twitter.com/TSP7XwvzYu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2023