रायपुर। विकास की तमाम योजनाओं को दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बैठक कर रहे हैं। दिशा समिति की बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को विस्तार देने के लिए नई कार्ययोजना बनेगी। इसके साथ ही चल रही योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय दिशा समिति (State Level Direction Committee) की बैठक शुरू हो गई है। जहां तामम योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विकास भवन में राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा, गौठान और रीपा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिला है। उत्पादों की बिक्री के लिए सीमार्ट की स्थापना की गयी है। उत्पादों की मार्केटिंग की भी व्यवस्था की है। रोजगार बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी कांग्रेस ने अंतिम क्षणों में सरकार को शटडाउन से बचाया
यह भी पढ़ें : प्रोडक्शन में कटौती के कारण सैमसंग को तीसरी तिमाही में चिप घाटा कम होने की संभावना