भूपेश बोले, ‘झीरम कांड’ की जांच में BJP ने डाला था अड़ंगा! दागे सवाल
By : hashtagu, Last Updated : November 23, 2023 | 4:09 pm
- भूपेश बघेल ने आगे कहा कि झीरम मामले में उस समय भी नोडल अधिकारी ऐसे आदमी को बना दिया गया था जो खुद इंवॉल्व था। बीजेपी के लोगों को किसी भी प्रकार की बात करने में कोई शर्म ही नहीं आती है। उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच तो विधानसभा में पारित किया था लेकिन जांच क्यों नहीं करवाई?
केंद्र की रिपोर्ट 2 साल तक दबा कर क्यों रखा?- सीएम भूपेश
भारत सरकार से जो आदेश है उसे 2 साल तक दबाकर क्यों रखा था? रमन सिंह सारी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उसके बाद कह रहे हैं झीरम मामले की जांच करवाएंगे। अब छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी। वह बोले ना बोले उसे क्या फर्क पड़ता है। SIT का गठन हो गया है वह जांच करेगी।
बीजेपी 15 सीटों से आगे भी बढ़ पायेगी या नहीं
रमन सिंह के सीटों के दावे पर सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा। यह 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।
यह भी पढ़ें : ‘पंजा लड़ाई’ में छत्तीसगढ़ के ‘श्रीमंत झा’ को ब्रांज मेडल मिला! भूपेश ने दी बधाई