भूपेश बोले, BJP ‘कुंठित’ हो गई है, इसलिए ‘धर्म की रोटी’ सेंक रही!, देखें VIDEO

बेमेतरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के बाद सियासत शुरू हो गई है। वैसे दोनों पार्टियों की अपनी-अपनी दलीलें है।

  • Written By:
  • Updated On - April 11, 2023 / 09:01 PM IST

छत्तीसगढ़। बेमेतरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के बाद सियासत शुरू हो गई है। वैसे दोनों पार्टियों की अपनी-अपनी दलीलें है। ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तविक घटना क्या थी। बहरहाल, पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। यही कामना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की है। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, भाजपा कुंठित होकर धर्म के नाम की रोटी सेंक रही है।

कहा भारतीय जनता पार्टी कुंठित हो चुकी है और उम्मीद नहीं कर सकते कि वह सही बात कर सके कभी। वे अफ़गानिस्तान तालिबान कभी पाकिस्तान ना जाने क्या-क्या बोलते जा रहे हैं। इनका उद्देश्य है कि धर्म विभाजन करके राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं। उकसाने और भड़काने का काम भाजपा कर रही है। यह नहीं चाहते की शांति हो, इस घटना को पूरे प्रदेश में फैलाना चाहते हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं। छत्तीसगढ़ के जुड़े जनता के मुद्दे को उठाना चाहिए। लेकिन यह लोग उकसाने का काम कर रहे हैं। इनको छत्तीसगढ़ में सफलता नहीं मिलेगी।