होली पर हुड़दंगियों की महिलाओं से छेड़छाड़ ! पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर भड़के

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district of Chhattisgarh) में होली पर हुड़दंग की एक बड़ी हैरान कर देने वाली घटलना सामने आई है।

  • Written By:
  • Updated On - March 15, 2025 / 01:15 PM IST

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district of Chhattisgarh) में होली पर हुड़दंग की एक बड़ी हैरान कर देने वाली घटलना सामने आई है। यहां मोटर पम्प के पास नहा रही महिलाओं के साथ 9 हुड़दंगियों ने छेड़छाड़ (9 Rioters molested her) और मारपीट की।

मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम रौद्रा में होली खेलने के बाद महिलाएं नहाने गईं थीं। तभी अचानक कहीं से 9 हुड़दंगी वहां पहुंच गए। उउन्होंने नहा रही महिलनाओं से न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि, विरोध करने पर परिजनों के साथ अश्लील गाली लगौच और मारपीट भी की। इस दौरान मारपीट में 2 लोंगो के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

देर रात 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

बताया जा रहा है कि, इस मामले की पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही हुईं तब सैंकड़ो ग्रामीणों ने देर रात पुलिस चौकी देवरबीजा का घेराव कर दिया। तब पुलिस होश में आई और देर रात 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य 5 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव की रंग-बिरंगी होली ! बगिया हुई गुलजार