भूपेश बोले, ‘राहुल’ से डरी BJP, इसलिए ‘संवैधानिक संस्थाओं’ का दुरूपयोग कर रही, देखें VIDEO

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मोदी सरनेम पर सूरत की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर जंग का ऐलान कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - March 23, 2023 / 03:43 PM IST

छत्तीसगढ़। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मोदी सरनेम पर सूरत की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर जंग का ऐलान कर दिया है। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, अडानी के भ्रष्टाचार को भेद खुलने और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डरी है। इसलिए संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग कर राजनीतिक इस्तेमाल करने में जुटी है।

भूपेश बघेल ने राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फैसले पर कहा कि उन्हें जमानत भी मिल गई है। इस पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। सीएम ने कहा कि आज की जो राजनीति है, उसमें राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई है। बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी को मीरज़ाफर तक कहा है। राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। राजनीतिक लड़ाइयां भी हो सकती है लेकिन एक-दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था वो अब खत्म हो चुका है और इसका कारण बीजेपी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी बीजेपी के दो टारगेट हैं और इन्ही दोनों से वो डरी हुई है। राहुल पदयात्रा कर रहे हैं, बीजेपी के करप्शन को सामने लाए हैं। इसलिए ये विचलित हैं और किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।