भूपेश बोले, BJP ने ‘आदिवासियों’ की हजारों हेक्टेयर ‘जमीनी’ छीनी!,देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 15, 2023 | 9:36 am

छत्तीसगढ़। चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अब पूरे तेवर में हैं। वे रमन सरकार के 15 सालों के शासन के कामकाज में आई खामियों को भी उजागर करने लगे हैं। उन्होंने आदिवासियों के हितों के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा की जब प्रदेश में सरकार थी, उसने आदिवासियों (tribals) के हजाराें हेक्टेयर जमीनों को छीना था।

कहा, हमने आदिवासियों के जमीनों को वापस करने का काम किया है। कहा, अगर कहीं किन्ही कारणवश भी गई है तो भाजपा सरकार से दो गुना अधिक मुआवजा देने का काम किया है। कहा, अगर कहीं जरूरत पड़ी तो चार गुना मुआवजा हमारी सरकार ने दिया हैं। हम किसानों और आदिवासयिों के साथ खड़े हैं। इनके हितों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। बीजेपी ने किसानों और आदिवासियों को सिर्फ छलने का काम किया है।