भूपेश बोले, CG बोर्ड के टॉपर हेलीकॉप्टर पर उड़ेंगे!

By : madhukar dubey, Last Updated : May 10, 2023 | 4:04 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सीजी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्रों (10th and 12th topper students of CG Board) को बधाई दी। साथ ही कहा, हेलीकॉप्टर से राइड करने के लिए तैयार रहें। सीएम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही सीएम बघेल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि, कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। वही आत्मानंद के विद्यार्थियों के लिए कहा कि

स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल!

बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। अभी तो यह शुरुआत है…

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : CGBSE Result : 12वीं में विधि भोंसले और 10वीं राहुल बने टॉपर! देखें toppers की सूची