मीनल बोलीं, यूनिपोल में 27 करोड़ का घोटाला!, मेयर क्यों हैं मौन
By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2023 | 5:09 pm
महापौर संदेह के दायरे में इसलिए भी आ रहे है कि स्मार्ट टायलेट और ए.सी.बस स्टाप बनाने के एवज में विज्ञापन एजेंसियों को यूनिपोल की अनुमति निर्धारित शुल्क के साथ दी गयी थी। दोनो ही विषयों में आयुक्त ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग किया है पर महापौर एक विषय में आयुक्त को बरी कर रहे है और दूसरे विषय में आयुक्त पर आरोप लगा रहें हैं जबकि दोनो ही विषयों की फाईल लगभग एक जैसे है। अंतर सिर्फ विज्ञापन एजेन्सी का है। उन्होंने कहा जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था तब पूरे शहर भर में सभी यूनीपोलों में महापौर की ओर से स्वागत का विज्ञापन लगाया गया था। तब ये बोर्ड अवैध नही थे।
उन्होंने कहा हम कुछ बिन्दू आप के सामने रख रहे है जो महापौर को संदेह के दायरे में ला रहे है
1. यूनिपोल कोई ऐसी वस्तु नही है जो छिपा कर लगाया जाये। महापौर की चुप्पी इतने दिनों तक क्यों रही ?
2. महापौर ने बहुत लंबे समय तक यूनिपोल से संबंधित फाईल अपने पास क्यों रखी।
3. 2019 की निविदा में महापौर को अभी याद आ रहा है कि विषय को एम.आई.सी. में क्यों नही रखा गया।
4. संबंधित एंजेंसी का दावा है कि जितना यूनिपोल का साईज बढ़ाया गया है उसी अनुपात में रेवेन्यू भी दिया गया है। महापौर इस विषय में क्यों कुछ नही बोल रहें हैं।
5. बसें नही फिर भी यूनिपोल लगाने के लिए बस स्टाप बना। महापौर मौन क्यों रहे।
6. महापौर ने जांच कमेटी बनायी। क्या अपर आयुक्त, आयुक्त एवं जिलाधीश के कार्यो की जांच कर सकेंगे ?
हम ये कह रहे है कि महापौर, एक विज्ञापन कंपनी पर 27 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है तो यह इनकी सहमति और स्वीकृति के बिना संभव नही है। और लगभग तीन साल बाद कोई बात नही बनी होगी तो वे आरोप/प्रत्यारोप की राजनीति कर रहें है। वास्तव में 2 हजार करोड़ के शराब घोटोले में महापौर जी संदेह के दायरे में है। लगातार ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। हास्यापद है कि वे ई.डी. को पत्र लिख रहे है कि उनसे जल्दी पूछताछ कर ले। इस घटनाक्रम से नगर निगम रायपुर की छवि खराब हो रही है इसलिए महापौर जी को इस्तीफा दे कर अपना सारा ध्यान ई.डी. का सहयोग करने में लगाना चाहिए। पत्रकार वार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, मनोज वर्मा,मृत्युंजय दूबे,प्रमोद साहू उपस्थित थे।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव की तपिश से तपती रही ‘छत्तीसगढ़’ की सियासत! आज भूपेश का अंतिम वार